VAIBHAV SURYAWANSHI, CRICKET

Vaibhav Suryawanshi की तूफानी पारी से भारत U-19 ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में दिखाया दम

नई दिल्ली। नॉर्थम्प्टन के मैदान पर बुधवार को खेले गए तीसरे युवा वनडे में भारत अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 को चार विकेट से मात देकर ज़बरदस्त जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के नायक बने महज़ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया।

बारिश के चलते मुकाबला 40-40 ओवर का कर दिया गया था और भारत को 269 रनों का लक्ष्य मिला था। सूर्यवंशी ने मैदान पर आते ही तूफानी तेवर दिखाए और महज़ 31 गेंदों पर 86 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंडर-19 वनडे में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। उनसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड सिर्फ ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में पचासा जमाया था।

सूर्यवंशी की पारी के बाद, निचले क्रम में कनीष्क चौहान और आरएस अम्बरीश ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए 75 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को जीत की ओर पहुंचाया।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने बीजे डॉकिन्स और कप्तान थॉमस रेव की फिफ्टी के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन भारत की ओर से गेंदबाज़ कनीष्क चौहान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए और विपक्ष की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।

भारत की यह जीत ना सिर्फ युवा प्रतिभा का प्रदर्शन थी, बल्कि भविष्य के सितारों की दस्तक भी।

रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की उम्मीदें जगीं, तीसरे दौर पर नजरें टिकीं

ARDHA MATSYENDRASANA, YOGA

बढ़ती उम्र में सेहत का संजीवनी है ‘अर्ध मत्स्येन्द्रासन’, कब्ज से लेकर डायबिटीज तक में बेहद फायदेमंद