UP के बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक में घुसी कार, परिवार के पांच सदस्यों की मौत, आठ घायल

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में देर रात एक भयानक सड़क हादसे ने हर किसी का दिल दहलाकर रख दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के चकवा पुलिस चौकी के पास, ओवरटेक करते हुए एक अर्टिगा कार अचानक पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक टक्कर में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान जीतेंद्र कुमार (35), फूलबाबू (35), विजय गौतम (40), शिवकुमार (22) और 8 वर्षीय आदित्य के रूप में हुई है। ये सभी गोंडा जिले के इटियाथोक के रहने वाले थे और श्रावस्ती से एक शादी समारोह में शामिल होकर गोंडा लौट रहे थे। कार में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की खोज में जुट गई है। वहीं, घायल आठ लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिलाधिकारी ने देर रात अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।

यह दुखद हादसा इलाके में शोक की लहर फैल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

RAJNATH SINGH

‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद को भारत का सबसे बड़ा जवाब: राजनाथ सिंह का कश्मीर में हुक्मरानों को साफ संदेश

RAJNATH SINGH

राजनाथ सिंह का कड़ा बयान: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर हो अंतरराष्ट्रीय निगरानी, आतंकवाद को दी जाए कड़ी सजा