TRUMP, US, DONALD

Trump’s Tariff Threat: कनाडा पर फेंटानिल सप्लाई को लेकर ट्रंप का बड़ा हमला, बोले- 35% टैरिफ लगेगा, जवाबी कार्रवाई पर और बढ़ेगा

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में भूचाल ला दिया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से कनाडा से आने वाले सभी आयातों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने इस कड़े कदम के पीछे कनाडा द्वारा अमेरिका में हो रही फेंटानिल ड्रग सप्लाई को रोकने में विफलता को जिम्मेदार ठहराया है।

ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लिखे एक खुले पत्र में चेतावनी दी है कि यदि कनाडा ने इस फैसले के खिलाफ जवाबी कदम उठाए, तो टैरिफ दर और बढ़ाई जा सकती है। इस पत्र को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि उनका इरादा सख्त संदेश देने का है।

हालांकि ट्रंप ने बातचीत के रास्ते खुले रखने की बात भी कही है। उन्होंने लिखा कि अगर कनाडा फेंटानिल की तस्करी रोकने में अमेरिका की मदद करता है, तो इस फैसले पर पुनर्विचार संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ की दरें दोनों देशों के रिश्तों की दिशा पर निर्भर करेंगी।

ट्रंप का यह दावा ऐसे समय में आया है, जब अधिकतर रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि अमेरिका में आने वाली फेंटानिल की सप्लाई का बड़ा हिस्सा मैक्सिको की दक्षिणी सीमा से आता है, न कि कनाडा की तरफ से। इसके बावजूद ट्रंप ने अपने ट्रेड वार के विस्तार का संकेत दे दिया है।

पिछले कुछ समय में ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया और तांबे के आयात पर भी नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है। एक साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अन्य देशों को भी 15% से 20% तक के टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि ट्रंप सरकार पहले भी कनाडाई उत्पादों पर 25% तक टैरिफ लगा चुकी है, जिसे बाद में यूएसएमसीए समझौते के तहत हटाया गया था। अब यह साफ नहीं है कि नए टैरिफ लागू होने पर पुराने समझौते की छूटें बरकरार रहेंगी या नहीं।

कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मुद्दा आने वाले दिनों में अमेरिका-कनाडा संबंधों में नई खटास ला सकता है।

अमेरिका ने ईरान यात्रा पर दी कड़ी चेतावनी: कहा– अमेरिकी नागरिक किसी भी सूरत में न जाएं ईरान

RADHA YADAV, CRICKET

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ‘ए’ महिला टीम का ऐलान: राधा यादव को कमान, कई युवा चेहरे शामिल