TRUMP, MUSK

Trump vs Musk: अमेरिका पार्टी को लेकर भिड़े दो दिग्गज, ट्रंप बोले – ‘पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क’

वॉशिंगटन। अमेरिका की राजनीति में अब दो बड़े नामों के बीच सीधा टकराव देखने को मिल रहा है — पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क आमने-सामने हैं। वजह बनी है मस्क द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई नई राजनीतिक पार्टी – ‘अमेरिका पार्टी’, जिसे ट्रंप ने न सिर्फ खारिज किया बल्कि मस्क पर तीखा हमला भी बोला है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर मस्क को ‘पटरी से उतरी ट्रेन’ कह डाला। उन्होंने लिखा,
“एलन मस्क पूरी तरह से पटरी से उतर चुके हैं। पिछले पांच हफ्तों में वो एक राजनीतिक मलबे में तब्दील हो गए हैं। अब वह एक तीसरी पार्टी शुरू करने की बात कर रहे हैं, जबकि उन्होंने कभी भी अमेरिका में राजनीतिक सफलता का स्वाद नहीं चखा है।”

ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने तीसरी पार्टियों को ‘अराजकता’ और ‘विघटन’ का कारण बताते हुए कहा कि इससे सिर्फ वॉशिंगटन के कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स को ही फायदा होगा। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को एक “संगठित मशीन” बताया जो देश के हित में ठोस फैसले ले रही है। ट्रंप ने हाल ही में पास किए गए अपने कानून को ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है जिसने ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल मैंडेट’ को खत्म कर दिया है।

“अब अमेरिका में कोई बाध्यता नहीं कि लोग जबरन इलेक्ट्रिक कार खरीदें। वे चाहें तो गैसोलीन, हाइब्रिड या कोई भी तकनीक चुन सकते हैं।” — ट्रंप

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क इसलिए नाराज हैं क्योंकि नया कानून उनके इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने याद दिलाया कि जब मस्क ने उन्हें समर्थन दिया था, तो वह ईवी मैंडेट हटाने की उनकी नीति से भलीभांति परिचित थे।

इसके अलावा ट्रंप ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एलन मस्क चाहते थे कि उनका एक करीबी दोस्त नासा का प्रमुख बनाया जाए।
“मस्क का करीबी एक डेमोक्रेट था, जिसने कभी किसी रिपब्लिकन की मदद नहीं की। और वह स्पेस बिजनेस में भी गहराई से जुड़ा था। मैं ऐसा नहीं होने दे सकता था। मेरा फर्ज पहले अमेरिका के लोगों की सुरक्षा है।”

उधर, एलन मस्क ने भी शनिवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिका अब लोकतंत्र नहीं रहा, बल्कि यह भ्रष्टाचार और सत्ता की भूख से ग्रस्त एक दिखावटी एकदलीय तंत्र बन गया है।
“द्विदलीय भ्रष्टाचार अमेरिका को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। ‘अमेरिका पार्टी’ लोगों को उनकी आज़ादी लौटाने के लिए बनी है।” — एलन मस्क

अब इस राजनीतिक भिड़ंत ने अमेरिका की 2024 की चुनावी तस्वीर को और दिलचस्प बना दिया है। क्या मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ देश में तीसरा विकल्प बनेगी या ट्रंप की राजनीतिक रणनीति इस चुनौती को खत्म कर देगी — यह देखना बेहद रोचक होगा।

DOCTOR, STRIKE

नेपाल में डॉक्टरों की हड़ताल से देशभर में चिकित्सा सेवाएं ठप, मरीज बेहाल

ईरान-इजरायल विवाद पर भारत का सख्त रुख, कहा- समाधान का रास्ता सिर्फ बातचीत से ही निकलेगा