Tamil Nadu: मालगाड़ी में लगी आग से मची अफरा-तफरी, चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग ठप, कई ट्रेनें रद्द

चेन्नई। रविवार तड़के तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा चेन्नई सेंट्रल से करीब 43 किलोमीटर दूर तिरुवल्लुर-एगट्टूर रेल खंड पर हुआ। आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में पांच वैगन आ गए। हादसे के कारण चेन्नई-अरक्कोणम रेलमार्ग पर सभी ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 4:30 बजे मालगाड़ी में आग भड़क गई। यह ट्रेन एननोर से डीजल से भरे करीब 45 से 52 टैंकर लेकर जा रही थी। जैसे ही आग ने रफ्तार पकड़ी, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की दो टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10:37 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

एहतियातन पास के इलाकों को खाली करा लिया गया ताकि जहरीले धुएं से किसी को नुकसान न पहुंचे। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। तिरुवल्लुर पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने तुरंत इलाके को सुरक्षित कर लिया और वैगनों को हटाने व पटरियों की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है।

इस हादसे से दक्षिण रेलवे की सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हुई हैं। चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर बिजली सप्लाई काट दी गई, जिससे उपनगरीय ट्रेनों के पहिए थम गए। वंदे भारत एक्सप्रेस (20607), शताब्दी एक्सप्रेस (12007) समेत 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 8 अन्य ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गईं, जबकि 5 ट्रेनों को गुडूर मार्ग से डायवर्ट किया गया।

दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर (044-25354151, 044-24354995) जारी किए हैं और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

तेलुगू सिनेमा के चमकते सितारे कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्मी दुनिया में शोक की लहर

मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, पांच कुख्यात उग्रवादी दबोचे