वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर बी-2 बॉम्बर से किए गए हमलों ने जबरदस्त तबाही मचाई है। सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से ट्रंप ने कहा कि इन हमलों में ईरान के तीन प्रमुख एटमी ठिकाने – नतांज, एस्फाहान और फोर्डो – गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन स्थलों को “नष्ट” कर दिया गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “सैटेलाइट इमेज साफ तौर पर दिखा रही हैं कि ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सबसे बड़ा नुकसान जमीन के भीतर गहराई में हुआ है, जहां ये ठिकाने चट्टानों के नीचे छिपे थे। उनकी छतें भी अब ध्वस्त हो चुकी हैं।”
इससे पहले ट्रंप ने अमेरिकी बी-2 बॉम्बर के ईरान से मिशन पूरा कर लौटने का वीडियो भी साझा किया और लिखा, “महान बी-2 पायलट अभी-अभी मिसौरी में सुरक्षित उतरे हैं। सटीक काम के लिए धन्यवाद।” इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में बताया, “हमले बेहद सटीक और शक्तिशाली थे। हमारी सेना ने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया।”
वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने स्पष्ट किया कि अमेरिका का लक्ष्य ईरान के खिलाफ युद्ध नहीं है, बल्कि उसका परमाणु कार्यक्रम निशाने पर है। उन्होंने संकेत दिए कि अमेरिका अब भी कूटनीतिक समाधान के लिए दरवाजे खुले रखना चाहता है।
अमेरिका ने इस सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ नाम दिया है, जिसमें बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स का उपयोग कर आसमान से बमबारी की गई। इस हमले ने न केवल ईरान की परमाणु क्षमताओं को गहरा झटका दिया है, बल्कि मध्य-पूर्व में तनाव की लपटों को और तेज कर दिया है।
