“Saiyaara” Trailer Out: इश्क़, जुनून और दिल टूटने की दास्तान से भरी ये लव स्टोरी मचाएगी धमाल

मुंबई: यशराज फिल्म्स की बहुचर्चित फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और दर्शकों के बीच इसका जादू छा चुका है। पहले पोस्टर और टीज़र ने जहां दर्शकों की उत्सुकता को हवा दी थी, वहीं अब ट्रेलर ने इस इमोशनल रोमांटिक ड्रामा को लेकर उम्मीदों का ग्राफ और ऊपर चढ़ा दिया है।

इस फिल्म से बॉलीवुड को मिल रहे हैं दो नए चेहरे – चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और यशराज की नई खोज अनीत पड्डा। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर कमाल की लग रही है, और उनकी केमिस्ट्री ट्रेलर में दिल छू लेने वाली है।

‘सैयारा’ एक दिल तोड़ने वाली मगर दिल को जीत लेने वाली लव स्टोरी है। ट्रेलर में अहान एक उदास गायक और मोहब्बत में टूटा आशिक़ बनकर छा जाते हैं, जबकि अनीत अपने संवेदनशील अभिनय और मासूमियत से दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। प्यार, तड़प और जुदाई की इस कहानी की झलकें ‘कबीर सिंह’ और ‘आशिकी 2’ की यादें ताजा कर देती हैं।

फिल्म का संगीत, विज़ुअल्स और डायरेक्शन भी इसे एक संपूर्ण रोमांटिक पैकेज बनाते हैं। ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानियों में शामिल हो गई है, और ट्रेलर ने दिलों को छूने का जो वादा किया है, वह बॉक्स ऑफिस पर इसे बड़ी सफलता दिला सकता है।

18 जुलाई को रिलीज़ हो रही इस फिल्म का इंतज़ार अब और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि ‘सैयारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशंस की गहराइयों में डूबने वाली एक खूबसूरत यात्रा लग रही है।

रणबीर की ‘रामायण’ पर दीपिका चिखलिया की नाराजगी: “हर बार मॉडर्न बनाने की होड़ में खो जाती है इसकी आत्मा”

METRO INN DINO

बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ‘मेट्रो… इन दिनों’ का जादू, चौथे दिन की कमाई ने बढ़ाई मेकर्स की चिंता