कीव। रूस ने मंगलवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे भीषण हवाई हमला किया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और कम से कम 22 लोग घायल हो गए। रातभर चले इस हमले में रूसी ड्रोन और मिसाइलों ने कीव की आधारभूत संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाया।
यूक्रेन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘यूक्रिनफॉर्म’ के मुताबिक, रूस ने एक सुनियोजित हमले में कीव को निशाना बनाया। ब्रांस्क, प्रिमोर्स्को-अख्तरस्क, कुर्स्क, ओर्योल और मिलरोवो जैसे इलाकों से 397 ‘शाहेद’ ड्रोन छोड़े गए। इसके साथ ही आठ इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइलें, छह केएच-101 क्रूज मिसाइलें और चार एस-300 मिसाइलें भी दागी गईं। कुल 415 हवाई हथियारों के ज़रिए यह हमला अंजाम दिया गया।
हालांकि यूक्रेन के वायु रक्षा तंत्र ने इस आक्रमण का करारा जवाब दिया और 178 खतरों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। बावजूद इसके कीव के कई हिस्सों में तबाही देखने को मिली। कीव मेट्रो पुलिस के 22 वर्षीय कॉर्पोरल की भी मौत हो गई।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि पोडिल्स्की जिले में एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पूरी तरह से तबाह हो गया है। वहीं, कीव के होलोसिव्स्की जिले में यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हमले के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए यूक्रेन के सेना प्रमुख जनरल ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने एक आपात बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने युद्धक्षेत्र में मेडिकल सेवाओं की खस्ता हालत पर चिंता जताई और कहा कि घायल सैनिकों की तुरंत निकासी और इलाज के लिए अब ड्रोन और मानवरहित तकनीकों की मदद ली जानी चाहिए।
इस हमले ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव को युद्ध के भयानक चेहरे से रूबरू करा दिया है। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।
