RBI

RBI जारी करेगा नए 20 रुपये के नोट

मुंबई: अब जल्द ही आपके हाथों में आएगा नया 20 रुपये का नोट! रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत 20 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने जा रहा है, जिनपर आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।

आरबीआई ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि नए नोटों का डिजाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 20 रुपये नोटों जैसा ही रहेगा। न तो रंगों में बदलाव होगा और न ही सुरक्षा फीचर्स में कोई फेरबदल। इसका मतलब यह है कि नोट पूरी तरह से पहले जैसे ही होंगे, बस गवर्नर के हस्ताक्षर अपडेट किए जाएंगे।

केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि पहले जारी किए गए 20 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा के रूप में जारी रहेंगे और उनका प्रचलन जारी रहेगा। यह कदम नियमित अपडेट का हिस्सा है, जिससे बाजार में नोटों की वैधता और भरोसे को बरकरार रखा जा सके।

इस नए नोट के साथ भारतीय करेंसी में एक मामूली लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव होगा, जो रोज़मर्रा के लेन-देन में धीरे-धीरे नजर आएगा। इसलिए तैयार हो जाइए – आपका नया 20 रुपये का नोट जल्द ही आपके पॉकेट में होगा!

हरिद्वार में बड़ी गिरफ्तारी: बंग्लादेशी महिला बनी रूबी देवी, दो बच्चे समेत पकड़ी गई!

आईआईसीए और डीजीआर ने वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के लिए दूसरा प्रमाणन कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया