रियो डी जेनेरियो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ब्राजील की धरती पर पहुंचे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का रियो डी जेनेरियो एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रवासी भारतीयों में मोदी के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
यह दौरा प्रधानमंत्री की पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है। ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वे ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा के आमंत्रण पर यह यात्रा हो रही है।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “रियो डी जेनेरियो पहुंचकर प्रसन्नता हो रही है। यहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और फिर राष्ट्रपति लूला के आमंत्रण पर ब्रासीलिया जाऊंगा। उम्मीद है कि ये मुलाकातें बेहद सार्थक और उपयोगी साबित होंगी।”
अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स के सदस्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, स्वास्थ्य और तकनीकी सहयोग जैसे अहम विषयों पर चर्चा करेंगे।
ब्रिक्स में वर्तमान में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं, और हाल ही में इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई जैसे पांच नए देशों को शामिल कर संगठन का दायरा और प्रभाव बढ़ाया गया है।
प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत-ब्राजील रणनीतिक संबंधों को नई ऊर्जा देने और वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।