भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश को विकास की एक और बड़ी सौगात दी है। बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया गया, जिनमें मध्यप्रदेश के भी छह प्रमुख स्टेशन शामिल हैं – नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा।
इन स्टेशनों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम से जुड़े। उन्होंने कहा, “यह बदलते भारत की नई तस्वीर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और मध्यप्रदेश भी डबल इंजन सरकार के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भोपाल के भेल में अब वंदे भारत और मेट्रो के कोच भी तैयार होंगे।
डॉ. यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की कूटनीतिक ताकत का प्रतीक है, जिसने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग कर दिया है। उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले के बाद देश में दंगा फैलाने की साजिश को मोदी जी की निर्णायक नेतृत्व ने नाकाम किया। ये लोकतंत्र और विश्वास की जीत है।”
आधुनिकता की नई परिभाषा बनेंगे मध्यप्रदेश के ‘अमृत स्टेशन’
प्रदेश के छह स्टेशनों को कुल 86 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्टेशनों पर हाईमास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, डिजिटल सूचना डिस्प्ले, दिव्यांगजन-अनुकूल रैंप और टॉयलेट, टिकट काउंटर और बेहतर शेल्टर व्यवस्था की गई है।
हर स्टेशन को स्थानीय कला, संस्कृति और स्थापत्य के रंग में ढाला गया है। खासकर शाजापुर स्टेशन पर बने 140 वर्ग मीटर के ‘आर्ट एंड कल्चर ज़ोन’ में स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा। इस स्टेशन के पुनर्विकास पर ही 13 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जो अब व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।
वहीं, नर्मदापुरम स्टेशन को 26 करोड़ रुपये की लागत से भव्य ‘नर्मदा थीम’ पर संवारा गया है। इसमें नया प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, विशेष शौचालय, 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज और दोनों ओर विस्तृत शेड बनाए गए हैं। यह स्टेशन अब न केवल आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा, बल्कि यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव भी प्रदान करेगा।
कटनी साउथ स्टेशन के नवनिर्मित स्वरूप के उद्घाटन पर आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और डीआरएम सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश में हो रहे ये विकास कार्य प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को ज़मीनी रूप दे रहे हैं। इन स्टेशनों के माध्यम से न केवल यात्रा अनुभव बदलेगा, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।