नई दिल्ली। देशभर के युवाओं के लिए शनिवार का दिन खास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर रोजगार की सौगात देने जा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वह 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं भी देंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, इस मौके पर प्रधानमंत्री नव-नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। यह 16वां रोजगार मेला होगा, जो इस बार देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इन मेलों के जरिए चुने गए युवा अब देश के विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
इन नियुक्तियों में रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, डाक विभाग, वित्तीय सेवाएं और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय समेत कई अहम विभाग शामिल हैं।
सरकार की यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर देने पर जोर दिया जा रहा है। अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से भी ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।