मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव तिगरी स्थित वीर बालाजी पेपर मिल में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें शिफ्ट इंचार्ज अंकित शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों की दीवारें तक हिल गईं। फैक्ट्री के भीतर मशीन का एक भारी हिस्सा उड़कर अलग हो गया और दीवार का कुछ हिस्सा भी धराशायी हो गया। हादसे के वक्त अंकित शर्मा फैक्ट्री में मौजूद थे और सीधे विस्फोट की चपेट में आ गए। झुलसे चारों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद गहरी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि शुरुआत से ही इस फैक्ट्री का विरोध किया जाता रहा है क्योंकि इससे क्षेत्र में भारी प्रदूषण फैल रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री के कारण न सिर्फ हवा, बल्कि पानी भी जहरीला हो चुका है, और इससे कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही हैं। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
मृतक अंकित शर्मा के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि रात की शिफ्ट में दूसरा स्टाफ न आने के चलते अंकित को रोका गया था और उनका फोन रात 11 बजे के बाद बंद हो गया था। परिवार को सुबह 5:30 बजे सीधे हादसे की खबर दी गई, जिससे संदेह और गहराया है कि हादसे के दौरान क्या हुआ, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है, लेकिन स्थानीय लोगों की नाराजगी और डर साफ नजर आ रहा है।