MLC 2025: बारिश में भी चला ‘सुपर किंग्स’ का बल्ला, वाशिंगटन फ्रीडम को 43 रन से दी मात

नई दिल्ली। बारिश भले ही मैच के ओवर कम कर गई हो, लेकिन टेक्सास सुपर किंग्स के तेवर जरा भी धीमे नहीं पड़े। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के 23वें मुकाबले में सुपर किंग्स ने पांच-पांच ओवरों के इस रोमांचक मैच में वाशिंगटन फ्रीडम को 43 रन से करारी शिकस्त दी।

हालांकि, दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं, लेकिन इस मुकाबले को प्लेऑफ की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था।

शुभम-फेरीरा की विस्फोटक जोड़ी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास की शुरुआत खराब रही। कप्तान मार्कस स्टोइनिस दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद शुभम रांजणे और डोनोवन फेरीरा ने धमाकेदार साझेदारी कर टीम को उबार लिया।

शुभम ने सिर्फ 14 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। वहीं फेरीरा ने 9 गेंदों पर नाबाद 37 रन ठोके और इस दौरान उनके बल्ले से 5 लंबे छक्के निकले। दोनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने 5 ओवर में 87 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वॉशिंगटन की पारी बिखरी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम निर्धारित 5 ओवरों में केवल 44 रन ही बना सकी और 4 विकेट गंवा बैठी। ग्लेन फिलिप्स ने 11 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए और रचिन रविंद्र ने 10 रन की छोटी पारी खेली। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

टेक्सास की ओर से नांद्रे बर्गर ने दो विकेट झटके, जबकि अकील हुसैन और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।

पॉइंट्स टेबल में टेक्सास दूसरे स्थान पर
इस जीत के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने 8 में से 6 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है। वाशिंगटन फ्रीडम के भी 6 जीत हैं, लेकिन नेट रनरेट में पिछड़ने के कारण टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है।

अब दोनों टीमें प्लेऑफ में और भी रोमांचक टक्कर के लिए तैयार हैं।

SHUBMAN GILL

बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, जायसवाल और जडेजा की चमक से इंग्लैंड पर हावी हुआ भारत

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: शुभमन गिल ने इंग्लैंड में लगातार दूसरा शतक ठोका, साल 2025 में रचा खास इतिहास