नई दिल्ली। मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC) में शनिवार को टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने दबदबे का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सिएटल ओकार्स को 51 रनों से करारी शिकस्त दी। फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में टेक्सास की टीम हर विभाग में ओकार्स पर भारी पड़ी और जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस और शुभम रांजणे की विस्फोटक साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
डु प्लेसिस ने 52 गेंदों पर 91 रन की कप्तानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े। चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, लेकिन शुभम रांजणे ने मोर्चा संभाले रखा और 41 गेंदों पर नाबाद 65 रन ठोके।
188 रन के मजबूत लक्ष्य के जवाब में सिएटल ओकार्स की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। पूरी टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 137 रन पर ढेर हो गई। काइल मेयर्स (28 गेंदों में 35), हेटमायर (26) और कप्तान सिकंदर रज़ा (23) ही कुछ रन बना सके।
टेक्सास की जीत के असली हीरो बने एडम मिल्ने, जिन्होंने 3.4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, नूर अहमद और अकील हुसैन ने दो-दो विकेट लेकर सिएटल की कमर तोड़ दी।
इस जीत के साथ टेक्सास सुपर किंग्स 10 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुका है, वहीं सिएटल ओकार्स अब तक 7 हार झेल चुका है और अगले दौर में पहुंचने के लिए उसे बाकी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
टेक्सास के साथ-साथ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, जबकि लॉस एंजेल्स नाइट राइडर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।