MITCHELL STARC, CRICKET

Mitchell Starc’s Century Test Milestone: जय शाह ने दी बधाई, बोले- अब भी शिखर पर है यह तेज़ गेंदबाज़

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में एक सुनहरा पड़ाव छू लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही स्टार्क ने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला, और इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए। इस खास मौके पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने स्टार्क को दिल से बधाई दी।

जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “100 टेस्ट मैच खेलने पर मिचेल स्टार्क को हार्दिक बधाई। यह उपलब्धि किसी भी क्रिकेटर के लिए गर्व की बात होती है, लेकिन एक तेज गेंदबाज़ के लिए यह कहीं अधिक खास होती है। 2011 में डेब्यू करने के बाद भी वह अब तक अपने खेल के चरम पर हैं।”

स्टार्क इस मुकाम पर पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के केवल दूसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं — उनसे पहले यह कारनामा महान ग्लेन मैक्ग्रा ने किया था।

मिचेल स्टार्क अब 100 टेस्ट खेलने और 396 विकेट लेने वाले 15वें तेज गेंदबाज़ भी बन गए हैं। इस प्रतिष्ठित सूची में जैक्स कैलिस और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज ऑलराउंडर भी शामिल हैं।

2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले स्टार्क ने 14 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अब तक 191 पारियों में 27.33 की औसत से 396 विकेट झटके हैं और अब वह 400 विकेट के जादुई आंकड़े से केवल चार कदम दूर हैं।

अपने अब तक के करियर में स्टार्क ने 15 बार टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है— 6 विकेट मात्र 48 रन देकर। इतना ही नहीं, दो मौकों पर उन्होंने एक ही मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने का भी कमाल किया है।

स्टार्क की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि दुनिया भर के तेज़ गेंदबाज़ों को भी प्रेरणा दी है कि जुनून और फिटनेस से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है।

‘पंत का रनआउट गेम चेंजर था, हम दोनों निराश हुए’ – केएल राहुल ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट का टर्निंग पॉइंट

तेलुगू सिनेमा के चमकते सितारे कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्मी दुनिया में शोक की लहर