BSE, NSE, MARKET

MARKET UPDATE: उतार-चढ़ाव भरे शुरुआती सत्र में बाजार दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट

मुंबई। सोमवार सुबह शेयर बाजार ने हल्की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन शुरुआती घंटे में ही बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। निवेशकों के बीच लिवाली और बिकवाली की जद्दोजहद के चलते सेंसेक्स और निफ्टी की चाल बार-बार दिशा बदलती रही।

बीएसई सेंसेक्स ने आज 34.81 अंकों की गिरावट के साथ 83,398.08 पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि जल्द ही खरीदारी का सपोर्ट मिला, जिससे यह 83,516.82 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा, लेकिन बिकवाली के दबाव में फिसलकर 83,262.23 के निचले स्तर तक भी गया। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स मामूली 12.99 अंक की बढ़त के साथ 83,445.88 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इसी तरह, निफ्टी ने 10.55 अंक की कमजोरी के साथ 25,450.45 पर दिन की शुरुआत की। उतार-चढ़ाव के बीच यह 25,489.80 तक चढ़ा, जबकि दबाव बढ़ने पर गिरकर 25,407.25 तक भी पहुंचा। 10 बजे तक यह सूचकांक हल्की 1.05 अंकों की बढ़त के साथ 25,462.05 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

शेयरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स और बजाज फिनसर्व जैसे दिग्गज शेयरों में 1.75% से 0.56% तक की मजबूती देखी गई। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एटरनल, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और एचसीएल टेक्नोलॉजी जैसे शेयरों में 2.33% तक की गिरावट दर्ज की गई।

अब तक के आंकड़ों के अनुसार, बाजार में कुल 2,462 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,239 शेयर हरे निशान में और 1,223 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट देखी जा रही थी, जबकि निफ्टी के 50 में से 28 शेयर हरे और 22 लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 193.42 अंक की तेजी के साथ 83,432.89 पर और निफ्टी 55.70 अंकों की बढ़त के साथ 25,461 पर बंद हुआ था। ऐसे में आज बाजार की शुरुआत भले ही सतर्कता के साथ हुई हो, लेकिन निवेशकों की नजर अब अगले कुछ घंटों के रुझानों पर टिकी है, जो बाजार की दिशा तय करेंगे।

GLOBAL MARKET

वैश्विक बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों पर भी दिखा दबाव

GOLD, SILVER

सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए आज के ताज़ा रेट