मुंबई। घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को हल्की हलचल के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही तेजी का रुख पकड़ लिया। शुरुआती कारोबार में भले ही बाजार में लिवाल और बिकवालों के बीच खींचतान नजर आई, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने हरे निशान में मजबूती के साथ कदम बढ़ाए।
सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 0.35% चढ़कर 83,698.20 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 0.33% की बढ़त के साथ 25,537.45 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ खुला था और तेजी से 83,707.38 के उच्च स्तर तक पहुंचा। हालांकि थोड़ी देर बाद बिकवाली के दबाव में यह गिरकर 83,348.49 तक भी आया, लेकिन लिवालों की वापसी ने बाजार को फिर संभाल लिया।
निफ्टी ने भी 51.70 अंकों की बढ़त के साथ 25,505.10 पर ओपनिंग की। इसके बाद ये सूचकांक 25,540.65 तक चढ़ा, पर फिर 25,429.75 तक फिसला। बाद में निवेशकों की जोरदार लिवाली ने इसे फिर से ऊपर खींच लिया।
स्टॉक मार्केट में आज 2,369 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,367 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में रहे, जबकि 1,002 शेयरों पर दबाव बना रहा। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर हरे निशान में रहे, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
प्रमुख तेजी वाले शेयरों में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एटरनल, ओएनजीसी और इन्फोसिस शामिल रहे, जिन्होंने 1.22% से 0.62% तक की बढ़त दिखाई। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व में गिरावट रही, जो 1.34% से 0.90% के बीच रही।
गौरतलब है कि मंगलवार को बाजार कमजोर हुआ था। सेंसेक्स 287.60 अंक टूटकर 83,409.69 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88.40 अंक गिरकर 25,453.40 पर बंद हुआ था।
बाजार में फिलहाल निवेशकों की सतर्कता और मुनाफावसूली के बीच स्थिर रुख देखने को मिल रहा है, लेकिन शुरुआती बढ़त से यह संकेत जरूर मिलता है कि बाजार में उत्साह बना हुआ है।