BSE, NSE, MARKET

Market Mood Turns Cautious: सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत धीमी, निवेशक असमंजस में

मुंबई। सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार के लिए सुस्त रही। बाजार खुलते ही निवेशकों के बीच मुनाफावसूली और नई खरीदारी को लेकर खींचतान शुरू हो गई, जिसका असर प्रमुख सूचकांकों की चाल पर भी साफ दिखा। शुरुआती कारोबारी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली, जिससे बाजार का मूड कुछ नरम होता नजर आया।

सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंसेक्स करीब 0.30 प्रतिशत फिसलकर 83,809.32 अंक तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,566.15 अंक पर कारोबार करता नजर आया। बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा, जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों की रणनीति फिलहाल इंतजार और नजर रखने की है।

बाजार में कुछ चुनिंदा शेयरों ने जरूर मजबूती दिखाई। जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट लिमिटेड, टीसीएस, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील जैसे दिग्गज स्टॉक्स ने 1.78% से 0.05% तक की बढ़त दर्ज की। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस जैसे नामों में कमजोरी हावी रही।

कुल मिलाकर, 2,204 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें 857 हरे निशान में और 1,347 लाल निशान में थे। सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 9 शेयर ही हरे निशान में टिके रह सके, जबकि बाकी 21 में बिकवाली हावी रही। निफ्टी में भी ऐसा ही हाल रहा—50 में से 21 शेयर ही बढ़त बनाए रख सके।

शुरुआत में सेंसेक्स ने 84,027.33 के स्तर पर दस्तक दी और जल्द ही यह 84,099.53 तक चढ़ गया। लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में यह 83,771.36 तक फिसल गया। वहीं, निफ्टी ने भी 25,661.65 से शुरुआत की लेकिन लाल निशान में जाते-जाते 25,566.15 तक टूट गया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने हरे निशान में जोरदार क्लोजिंग दी थी। सेंसेक्स 303.03 अंक और निफ्टी 88.80 अंक चढ़कर बंद हुए थे। लेकिन सोमवार की यह सुस्त शुरुआत यह दर्शाती है कि बाजार अब किसी नए संकेत की तलाश में है, जिससे दिशा तय हो सके।

बाजार की नजर अब वैश्विक संकेतों और आगामी आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रुख अपनाते हुए बाजार की चाल को भांपने की जरूरत है।

Ask ChatGPT

GOLD, SILVER

Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में मंदी का माहौल, सोना-चांदी के भाव गिरे

GLOBAL MARKET

Global Cues Cheer Markets: अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में रौनक, एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला रुख