लंदन। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट मुकाबला रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न सिर्फ दोनों टीमों की पहली पारी एक समान स्कोर 387 रन पर समाप्त हुई, बल्कि इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 2 रन बनाए हैं। मुकाबला अब पूरी तरह संतुलन में है और चौथा दिन बेहद निर्णायक होने वाला है।
भारत ने तीसरे दिन 145/3 से आगे खेलना शुरू किया और केएल राहुल ने शानदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक पूरा किया। उन्होंने 100 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। उनके साथ ऋषभ पंत ने भी तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 74 रन जोड़े। हालांकि एक गैरज़रूरी रन चुराने की कोशिश में वह रन आउट हो गए।
टीम इंडिया ने 254 रन तक अपने पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा (72) और नितीश रेड्डी (34) की साझेदारी ने पारी को संभाला। निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर (23) ने भी योगदान दिया। हालांकि एक वक्त मजबूत दिख रही पारी 376 रन पर सातवें विकेट के रूप में जडेजा के आउट होते ही ढह गई और बाकी तीन विकेट महज़ 11 रन के भीतर गिर गए।
बिल्कुल इंग्लैंड की तरह भारत की पारी भी 387 रनों पर खत्म हुई, जिससे मुकाबला बराबरी पर आ गया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को दो-दो विकेट मिले। ब्रेंडन कार्स और शोएब बशीर को भी एक-एक सफलता हाथ लगी।
चौथे दिन अब इंग्लैंड की दूसरी पारी की असली परीक्षा शुरू होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत कितनी जल्दी मैच पर पकड़ बनाता है। लॉर्ड्स टेस्ट अब एक रोमांचक मोड़ पर खड़ा है और दोनों टीमों के पास जीत का सुनहरा मौका है।