IPL 2025: स्लो ओवर रेट बना सिरदर्द, श्रेयस अय्यर पर 24 लाख और हार्दिक पंड्या पर 30 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में रोमांच से ज्यादा चर्चा का विषय बना स्लो ओवर रेट। इस मुकाबले के चलते पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भारी जुर्माना लगाया गया है। यह हाई-वोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।

IPL की आचार संहिता के मुताबिक, निर्धारित समय में ओवर खत्म न कर पाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाती है। पंजाब किंग्स की यह सीजन की दूसरी गलती थी, जिसके चलते कप्तान श्रेयस अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया। इसके अलावा टीम के बाकी प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर को भी 6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) चुकाना होगा।

वहीं दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की यह तीसरी चूक थी, जिससे हार्दिक पंड्या को 30 लाख रुपये की भारी कीमत चुकानी पड़ी। टीम के अन्य खिलाड़ियों और इम्पैक्ट प्लेयर पर भी 12 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है।

स्लो ओवर रेट की यह लगातार बढ़ती घटनाएं IPL में टीमों की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर रही हैं। क्या आने वाले सीजन में टीमें इस गलती से सबक लेंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

इमोशनल पोस्ट में हेनरिक क्लासेन ने किया बड़ा ऐलान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

junior, women, hockey, team

फोर नेशन हॉकी टूर्नामेंट: अर्जेंटीना से हारी भारतीय जूनियर महिला टीम, कनिका सिवाच ने किए दो शानदार गोल