RISHABH PANT

IPL 2025 से बाहर हुई LSG, कप्तान ऋषभ पंत का छलका दर्द – “चोटों ने हमारे इरादों को तोड़ दिया”

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सफर खत्म हो गया है। सोमवार की शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों मिली हार ने LSG को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। मुकाबले के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने दिल खोलकर टीम की कमजोरियों और संघर्षों पर बात की।

पंत ने निराशा के लहजे में कहा, “ये हमारे लिए बेहतरीन सीजन नहीं रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही हमें अंदाज़ा था कि चोटें हमारी राह में रोड़े बनेंगी। हमने सोचा था इसे नजरअंदाज करेंगे, लेकिन धीरे-धीरे गैप इतने बड़े होते गए कि उन्हें भर पाना मुश्किल हो गया।”

LSG की सबसे बड़ी चिंता तेज़ गेंदबाज़ी रही। मोहसिन खान पूरे सीजन बाहर रहे, जबकि मयंक यादव की चोटों ने टीम को बड़ा झटका दिया। मयंक की वापसी भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाई और वह फिर से पीठ की चोट से परेशान हो गए। अवेश खान और आकाश दीप जैसे गेंदबाज़ भी फिटनेस के कारण समय पर टीम में शामिल नहीं हो सके।

पंत ने इसपर कहा, “नीलामी के दौरान हमने जो गेंदबाज़ी आक्रमण सोचा था, वो मैदान पर नहीं उतर पाया। अगर वही प्लान काम करता, तो नतीजे शायद कुछ और होते। लेकिन यही क्रिकेट है – कभी किस्मत साथ देती है, कभी नहीं।”

हालांकि बल्लेबाज़ी में टीम ने दम दिखाया। मिशेल मार्श और एडेन मार्करम की फिफ्टी की बदौलत LSG ने 205 रन बनाए, लेकिन पंत के मुताबिक “ये स्कोर कम से कम 10 रन कम था।” SRH ने 10 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

हालात चाहे जैसे भी रहे हों, LSG के लिए कुछ रौशन पहलू भी उभरे। युवा लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 14 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी रही 8.08 और सोमवार को भी उन्होंने 2 अहम विकेट झटके।

पंत ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “राठी ने जिस आत्मविश्वास से गेंदबाज़ी की, वह काबिले तारीफ है। वो इस सीजन की सबसे बड़ी पॉजिटिव बातों में से एक रहे।”

ऋषभ पंत ने टीम के उतार-चढ़ाव भरे सफर को लेकर कहा, “सीजन की शुरुआत में हमारी पकड़ बनी हुई थी, खिलाड़ी अच्छा खेल रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, मजबूत टीमों के सामने टिक पाना मुश्किल होता गया।”

भले ही LSG इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी, लेकिन कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन और युवाओं की चमक ने टीम को भविष्य के लिए उम्मीद जरूर दी है।

IPL 2025: दिल्ली में आमने-सामने होंगे सीएसके और राजस्थान रॉयल्स

TATA, IPL

IPL 2025: प्लेऑफ की जंग अब सिर्फ मुंबई और दिल्ली के बीच! 21 मई को वानखेड़े में होगा महामुकाबला