JOE ROOT

India vs England Test Series: एक टेस्ट में रूट रच सकते हैं इतिहास, द्रविड़-कैलिस को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले पर फैंस की नजरें तो होंगी ही, लेकिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भी एक खास उपलब्धि को पाने के बेहद करीब हैं। उनके पास एक ही टेस्ट में दो दिग्गजों—राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस—को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है।

पहले टेस्ट में जो रूट ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था और नाबाद रहते हुए 81 रन बनाए थे। अब अगर रूट एजबेस्टन टेस्ट में कुल 202 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में कैलिस और द्रविड़ दोनों को पछाड़ देंगे।

कहां खड़े हैं रूट, द्रविड़ और कैलिस?

राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2012 तक खेले 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए। जैक कैलिस के नाम 166 टेस्ट की 280 पारियों में 13,289 रन दर्ज हैं, उनकी औसत 55.37 रही। वहीं, जो रूट अब तक 154 टेस्ट की 281 पारियों में 50.92 की औसत से 13,087 रन बना चुके हैं।

इसका मतलब है कि अब उन्हें द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए 202 रन और चाहिए—एक ऐसा आंकड़ा जो रूट के बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए असंभव नहीं लगता।

कौन-कौन हैं टॉप लिस्ट में?

टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक रन स्कोरर्स की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं (15,921 रन)। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (13,378 रन) हैं। इन दोनों को फिलहाल कोई खतरा नहीं, लेकिन रूट अगर लय में रहे तो जल्दी ही पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

पहले टेस्ट का हाल

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 471 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 465 रन बना लिए। दूसरी पारी में भारत ने 364 रन जोड़े और इंग्लैंड को जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य दिया। मेज़बान टीम ने 82 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हालांकि भारत की ओर से इस टेस्ट में पांच शतक लगे थे, फिर भी टीम जीत से दूर रह गई, जो उनकी रणनीति और गेंदबाज़ी पर सवाल उठाता है।

अब सभी की निगाहें एजबेस्टन टेस्ट पर होंगी—क्या भारत वापसी करेगा या फिर जो रूट इतिहास रचते हुए द्रविड़-कैलिस को पीछे छोड़ देंगे?

NETANYAHU

Netanyahu को इजरायली अदालत से मिली राहत, ट्रंप की तीखी आलोचना के बाद भ्रष्टाचार केस की सुनवाई टली

STEVE SMITH

चोट से उबर रहे स्टीव स्मिथ बोले— अब दर्द नहीं, बैटिंग में भी सब ठीक लग रहा है