IND vs ENG महिला T20 सीरीज़: एजबेस्टन में सम्मान बचाने उतरेगी इंग्लिश टीम, टीम इंडिया के इरादे फिर से जीत दर्ज करने के

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें शनिवार की रात एजबेस्टन में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच होगा, जिसमें पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम अब क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने की अंतिम कोशिश करेगी।

भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इंग्लिश सरज़मीं पर दबदबा बनाए रखा है। पहला मुकाबला 97 रन के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारत ने दूसरा मैच 24 रन से अपने नाम किया। हालांकि तीसरे मैच में इंग्लैंड ने दम दिखाते हुए 5 रन से जीत हासिल की, लेकिन चौथे मैच में भारत ने वापसी करते हुए 6 विकेट से मैच और सीरीज़ दोनों पर कब्ज़ा जमा लिया।

टीम इंडिया की ताकत इस समय उसकी संतुलित बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना जहां टीम को ठोस शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं, वहीं अमनजोत कौर और हरलीन देओल ने मिडल ऑर्डर को मजबूती दी है। गेंदबाजी में श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और राधा यादव की तिकड़ी इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए अब तक सिरदर्द साबित हुई है।

वहीं, इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल और लॉरेन फाइलर जैसे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। कप्तान ब्यूमोंट के लिए यह मुकाबला केवल एक मैच नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा की लड़ाई भी होगा।

अब तक दोनों टीमों के बीच 34 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 23 में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 11 बार बाज़ी मारी है।

मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:05 बजे होगी। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी।

टीम इंडिया:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल।

इंग्लैंड:
सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), पेगे शॉल्फिल्ड, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, ईसी वोंग, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, एम अलॉर्ट, मैया बाउचियर, लिंसे स्मिथ।

JASPRIT BUMRAH, CRICKET

लॉर्ड्स में बुमराह का जलवा: पिछली गलतियों से ली सीख, अब बेटे को सुनाएंगे ‘ऑनर्स बोर्ड’ की कहानी

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास! धोनी को पछाड़ा, कोहली-सचिन को पीछे छोड़ने की ओर बढ़े कदम