IND vs ENG: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास! धोनी को पछाड़ा, कोहली-सचिन को पीछे छोड़ने की ओर बढ़े कदम

लॉर्ड्स से बड़ा अपडेट: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में चोट लगने के बावजूद मैदान पर जबरदस्त वापसी की। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ने के प्रयास में पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।

लेकिन असली चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पंत दूसरे दिन की तीसरे सेशन में बल्लेबाजी के लिए उतरे और अपने बल्लेबाज़ी कौशल से सबका दिल जीत लिया। न केवल उन्होंने तेज़ तर्रार शॉट्स लगाए, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

💥 ऋषभ पंत बने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर!

पंत अब इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 2014 में 349 रन बनाए थे। पंत ने 2021 में भी इंग्लैंड दौरे पर 349 रन बनाए थे, लेकिन इस बार वो उस आंकड़े को पार कर 361* रन पर पहुंच चुके हैं – और सीरीज अभी खत्म नहीं हुई!

🌍 SENA देशों में भी पंत नंबर 1!

पंत ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 रन बनाए थे, जो अब पीछे छूट गए हैं।

🔝 SENA टेस्ट सीरीज में एशियाई विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक रन:

  • 361 ऋषभ पंत vs इंग्लैंड, 2025*
  • 350 ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया, 2018
  • 349 एमएस धोनी vs इंग्लैंड, 2014
  • 349 ऋषभ पंत vs इंग्लैंड, 2021
  • 321 फारुख इंजीनियर vs न्यूज़ीलैंड, 1968

🏆 सिर्फ विकेटकीपरों में नहीं, अब बल्लेबाज़ी दिग्गजों की लिस्ट में भी पंत!

ऋषभ पंत इंग्लैंड में अब तक चार टेस्ट शतक लगा चुके हैं — जिसमें लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक और एजबेस्टन में शानदार अर्धशतक शामिल है। इस मामले में वो अब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बराबर आ चुके हैं। अगर वो एक और शतक जड़ते हैं तो राहुल द्रविड़ (6 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

🎯 606 रन का टारगेट!

अगर पंत का बल्ला इसी तरह गरजता रहा, तो वो साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर डेनिस लिंडसे का 1966-67 में बनाया गया 606 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं — जो किसी एक टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।

IND vs ENG महिला T20 सीरीज़: एजबेस्टन में सम्मान बचाने उतरेगी इंग्लिश टीम, टीम इंडिया के इरादे फिर से जीत दर्ज करने के

एयर इंडिया हादसे की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे: उड़ान भरते ही बंद हुए ईंधन स्विच, पायलट ने कहा – “मैंने फ्यूल बंद नहीं किया!”