IIM-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म का मामला गर्माया, 9 सदस्यीय SIT करेगी गहन जांच

कोलकाता। भारत के प्रतिष्ठित संस्थान IIM-कलकत्ता के हॉस्टल में हुए कथित दुष्कर्म के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। कोलकाता पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए 9 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस मामले ने न सिर्फ संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पीड़िता और उसके पिता के विरोधाभासी बयानों ने जांच को और पेचीदा बना दिया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि IIM-सी का एक सेकेंड ईयर छात्र उसे शुक्रवार शाम काउंसलिंग के बहाने लड़कों के हॉस्टल में ले गया। वहां उसे पिज़्ज़ा और कोल्ड ड्रिंक दी गई, जिनमें नशीले पदार्थ मिलाए जाने का संदेह जताया गया है। पीड़िता का दावा है कि होश खोने के बाद उसके साथ दुष्कर्म हुआ।

लेकिन कहानी में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पीड़िता के पिता ने मीडिया के सामने कहा कि उनकी बेटी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ। उनका कहना था कि वह गाड़ी से उतरते वक्त गिर गई थी और इसी कारण बेहोश हुई।

पुलिस ने आरोपी छात्र को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा है और SIT अब न सिर्फ आरोपों की तह तक जाएगी, बल्कि IIM-सी में सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन की भी जांच करेगी। खास बात यह है कि पीड़िता ने विज़िटर बुक में नाम दर्ज किए बिना ही हॉस्टल में प्रवेश कर लिया था।

हरिदेवपुर थाने ने IIM-सी प्रशासन से सवाल पूछा है कि क्या उस शाम सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ था? पुलिस ने मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) पर भी जवाब मांगा है।

शनिवार को IIM-कलकत्ता प्रशासन ने फिलहाल मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, यह कहते हुए कि जांच जारी है।

झारखंड में साइबर हमला: मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और झामुमो का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, एक आरोपी चिह्नित

RASHIFAL, horoscope, RASHI

🔮 आज का राशिफल: 14 जुलाई 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन!