दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को अब नया नेतृत्व मिल गया है। संजोग गुप्ता को आईसीसी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। खेल और मीडिया की दुनिया में दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले संजोग गुप्ता अब क्रिकेट की वैश्विक दिशा तय करने जा रहे हैं। वह आईसीसी के इतिहास में सातवें सीईओ होंगे और आज ही उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
फिलहाल जियोस्टार में सीईओ – स्पोर्ट्स एंड लाइव एक्सपीरियंस के तौर पर कार्यरत रहे संजोग गुप्ता को भारत में आधुनिक स्पोर्ट्स मीडिया क्रांति का प्रमुख चेहरा माना जाता है। उन्होंने खेल रणनीति, टेक्नोलॉजी इनोवेशन और कमर्शियल डेवलपमेंट में जिस तरह की लीडरशिप दिखाई है, वह उन्हें इस पद के लिए आदर्श बनाती है।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस मौके पर कहा, “हम बेहद उत्साहित हैं कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का अगला सीईओ नियुक्त किया गया है। उनका अनुभव और नवाचार की समझ क्रिकेट को नई सीमाओं तक पहुंचाने में मदद करेगी। उनकी टेक-फॉरवर्ड और फैन-सेंट्रिक सोच ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर क्रिकेट को स्थापित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।”
जय शाह ने बताया कि इस पद के लिए दुनिया भर से 2,500 से अधिक आवेदन आए थे। 25 देशों से प्राप्त आवेदनों में से 12 शीर्ष उम्मीदवारों की प्रोफाइल नामांकन समिति के सामने रखी गई थी, जिसमें बीसीसीआई, ईसीबी, श्रीलंका क्रिकेट और आईसीसी के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल थे। सर्वसम्मति से चुने गए संजोग गुप्ता की नियुक्ति को आईसीसी बोर्ड ने अंतिम मंजूरी दी।
अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए संजोग गुप्ता ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का क्षण है। आज जब क्रिकेट तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है और 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में इसकी वापसी हो रही है, ऐसे वक्त में इस खेल को अगली ऊंचाई तक ले जाने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि वह आईसीसी के सदस्य बोर्डों के साथ मिलकर क्रिकेट को और समृद्ध करने, प्रशंसकों के अनुभव को और बेहतर बनाने तथा खेल की पहुंच को वैश्विक स्तर पर और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गौरतलब है कि संजोग गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी और 2010 में स्टार इंडिया से जुड़े। 2020 में वह डिज़्नी-स्टार स्पोर्ट्स के प्रमुख बने। उनके नेतृत्व में आईपीएल, आईसीसी टूर्नामेंट्स, प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग जैसे आयोजनों ने नई ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने महिला खेलों को मंच देने, बहुभाषी प्रसारण और डिजिटल-फर्स्ट रणनीति को नई पहचान दी।
अब आईसीसी की कमान संभालने के बाद क्रिकेट जगत को उनसे नई सोच और नई दिशा की उम्मीद है।