ज़ाग्रेब। शतरंज की दुनिया के बादशाह और वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन ने एक बार फिर अपना दम दिखाते हुए ग्रैंड चेस टूर 2025 रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। कार्लसन ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 22.5 अंकों के साथ जीत दर्ज की और लगातार छठी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
नॉर्वे के इस दिग्गज ने टूर्नामेंट के अंतिम ब्लिट्ज मुकाबले में मेज़बान खिलाड़ी इवान सारिच को हराकर न सिर्फ खिताबी जीत पक्की की, बल्कि अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो पर 2.5 अंकों की शानदार बढ़त भी बनाई। रैपिड फॉर्मेट में 10 अंक बटोरने के बाद कार्लसन ने ब्लिट्ज के 18 राउंड्स में 12.5 अंक अर्जित किए।
भारतीय प्रशंसकों के लिए भी यह टूर्नामेंट खास रहा। मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने रैपिड चरण में शानदार लय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, हालांकि ब्लिट्ज में उनका खेल थोड़ा ढीला रहा। 18 ब्लिट्ज मुकाबलों में वे सिर्फ 5.5 अंक जुटा सके, लेकिन उन्होंने 19.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर भारत का गौरव बढ़ाया। उनका आखिरी मुकाबला आर. प्रज्ञानानंद के साथ ड्रॉ रहा।
दूसरी ओर, युवा सितारे प्रज्ञानानंद के लिए यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। वे पूरे टूर्नामेंट में अपनी लय तलाशते नजर आए और कुल 15 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे।
ज़ाग्रेब में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शीर्ष तीन खिलाड़ी रहे:
- मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) – 22.5 अंक
- वेस्ली सो (अमेरिका) – 20 अंक
- डी. गुकेश (भारत) – 19.5 अंक
कार्लसन की यह जीत एक बार फिर साबित करती है कि वे तेजी से खेले जाने वाले शतरंज में आज भी सबसे आगे हैं, वहीं गुकेश जैसे युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारतीय शतरंज के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है।