COPPER, TAMBA

Copper Price Surge: तांबे की कीमतों में जोरदार उछाल के संकेत, 1,020 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना

नई दिल्ली। तेजी से बढ़ती मांग, कमजोर अमेरिकी डॉलर और घटते भंडार—इन तीन बड़े कारणों के चलते तांबे की कीमतें अब एक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही हैं। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में तांबे के दाम जल्द ही ₹980 से ₹1,020 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं, जबकि लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर ये कीमतें 10,800 से 11,000 डॉलर प्रति मीट्रिक टन तक जाने की संभावना जताई जा रही है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तांबे की वैश्विक डिमांड और सप्लाई के बीच बेहद नाजुक संतुलन बना हुआ है। इस बीच अमेरिकी डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर आ चुका है, ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बन रही हैं—ये सभी फैक्टर मिलकर तांबे की कीमतों को ऊपर ले जाने के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं।

कॉपर की डिमांड बढ़ी, स्टॉक घटा

रिपोर्ट के मुताबिक, LME गोदामों में तांबे का स्टॉक 1,00,000 टन से भी नीचे पहुंच गया है—जो पिछले दो वर्षों में सबसे कम है। वहीं, कॉमेक्स में भंडारण तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा, LME कैश-3M स्प्रेड 100 डॉलर से ऊपर चला गया है, जो यह दर्शाता है कि तत्काल डिलीवरी के लिए तांबे की भारी कमी बनी हुई है।

बाजार में सेंटीमेंट में बदलाव

मोतीलाल ओसवाल के ग्रुप सीनियर वीपी (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी का कहना है कि कॉपर मार्केट में अब सेंटीमेंट बदल रहा है। पहले जहां निवेशक सतर्क होकर काम कर रहे थे, अब वही लोग धीरे-धीरे अपनी शॉर्ट पोजिशन को कवर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कमोडिटी ट्रेडिंग फंड्स और सिस्टमेटिक इन्वेस्टर्स अब अपने दांव पलट रहे हैं क्योंकि मांग तेज है और इन्वेंट्री लगातार घट रही है। ऐसे बदलाव लंबी तेजी की शुरुआत से पहले आमतौर पर देखे जाते हैं, खासकर तब जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत मिल रहे हों।”

आपूर्ति संकट का कारण

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमेरिकी बाजार में तांबे की भारी खपत की आशंका और आयात शुल्क की संभावनाओं ने ट्रेडर्स को सतर्क कर दिया है। यही वजह है कि इस साल की शुरुआत से अब तक अनुमानित 400 किलोटन कॉपर को अमेरिकी बाजार में तेजी से भेजा गया है, जिससे सप्लाई पर दबाव और बढ़ गया है।

निष्कर्ष:
अगर मौजूदा परिस्थितियां बनी रहीं तो निवेशकों और इंडस्ट्रियल यूज़र्स के लिए तांबे की कीमतों में बड़ा उछाल अब बस कुछ ही कदम दूर है। बाजार की चाल ने संकेत दे दिए हैं—अब आगे की राह तेजी की ओर जाती दिख रही है।

ADANI PORTS

अदाणी पोर्ट्स की ग्रीन क्रांति: हजीरा बंदरगाह में बनी दुनिया की पहली ‘स्टील स्लैग रोड’

ELON MUSK

Elon Musk का बड़ा ऐलान: “असली आज़ादी” लौटाने के वादे के साथ नई राजनीतिक पार्टी ‘American Party’ लॉन्च