Ballistic Fury: ईरान-इजराइल संघर्ष के सातवें दिन बमबारी से अस्पताल और परमाणु रिएक्टरों को बड़ा नुकसान

तेहरान/तेल अवीव। ईरान और इजराइल के बीच छिड़े सैन्य संघर्ष ने अब और भी भयावह रूप ले लिया है। सातवें दिन दोनों देशों ने एक-दूसरे की ज़मीन पर सीधे निशाना साधते हुए हमला बोला, जिससे जान-माल की भारी क्षति हुई है।

ईरान की मिसाइलें अस्पतालों पर बरसीं
इजराइली अधिकारियों के मुताबिक, ईरान ने आज दक्षिणी इजराइल के आबादी वाले इलाकों में दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से कई मिसाइलें सीधे रिहायशी क्षेत्रों में गिरीं, जिनमें प्रमुख सोरोका मेडिकल सेंटर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

बियर-शेवा शहर का एक अन्य बड़ा अस्पताल भी इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गया है। इमारतों का मलबा चारों ओर बिखरा पड़ा है, जबकि इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) की सर्च एंड रेस्क्यू टीमें हर जगह राहत कार्य में जुटी हुई हैं। तेल अवीव में भी एक बहुमंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा है।

इजराइल का जवाबी हमला: परमाणु रिएक्टर पर बमबारी
दूसरी ओर, ईरान ने दावा किया है कि इजराइल ने बुधवार सुबह उसके अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया। यह संवेदनशील परमाणु सुविधा राजधानी तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है। सुबह 6 बजे हुए इस हमले में दो प्रोजेक्टाइल दागे गए, हालांकि ईरानी अधिकारियों का कहना है कि रिएक्टर को गंभीर क्षति नहीं पहुंची।

यह वही रिएक्टर है जो 2015 के परमाणु समझौते का मुख्य बिंदु रहा है और पहले भी अंतरराष्ट्रीय निगरानी में रहा है। हमले से पहले अराक क्षेत्र के निवासियों को चेतावनी दी गई थी, जिससे जनहानि टल गई।

तनाव चरम पर: पहले भी हुए हैं हमले
सात दिन में इजराइल पहले ही ईरान के नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु केंद्रों को निशाना बना चुका है। अब इस ताजा घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और गहराने की आशंका है।

इस खतरनाक टकराव ने ना केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा चिंताओं को भी हवा दे दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही रफ्तार रही, तो यह संघर्ष जल्द ही एक व्यापक युद्ध का रूप ले सकता है।

COOKING OIL

खाद्य तेल सस्ता होगा! सरकार ने उठाया बड़ा कदम, उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाने पर जोर

TRUMP, US, DONALD

ट्रंप तैयार ईरान पर हमले के लिए, अंतिम फैसला बाकी – अमेरिकी मीडिया में हलचल