चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल आज: दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज (रविवार) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 2 बजे होगा। टीम इंडिया इस फाइनल को जीतकर अपना तीसरा चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब हासिल करना चाहेगी।

भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव टीम के प्रमुख हथियार होंगे। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम, रचिन रविंद्र और केन विलियमसन बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान की टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उसने अपने सभी मुकाबले हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले। भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के कारण यह मुकाबला भी पाकिस्तान से शिफ्ट होकर दुबई में आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय टीम की जीत के लिए हरिद्वार में गंगा का दुग्धाभिषेक

पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए काठमांडू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था