हरिद्वार। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हो रहा है, जिसे लेकर देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। भारतीय टीम की जीत की कामना करते हुए हरिद्वार के हर की पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और सफलता की प्रार्थना की।
तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया कि हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान किया गया। मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर यह प्रार्थना की गई कि टीम फाइनल मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करे और ट्रॉफी जीतकर भारत लौटे। उन्होंने आशा जताई कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर कमाल करेगा, जैसे लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी।