GOLD, SILVER

Gold-Silver Price Surge: वैश्विक तनाव के बीच सोने की चमक बढ़ी, चांदी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

नई दिल्ली। वैश्विक अस्थिरता और व्यापारिक तनाव के माहौल ने एक बार फिर निवेशकों का भरोसा सोने-चांदी की ओर मोड़ दिया है। नतीजा ये रहा कि शुक्रवार को कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जहां 24 कैरेट सोने की कीमत में 465 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई, वहीं चांदी ने नया रिकॉर्ड बना डाला।

India Bullion Jewellers Association (IBJA) द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना बढ़कर 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो गुरुवार को 97,046 रुपए था। 22 कैरेट सोना अब 89,320 रुपए और 18 कैरेट 73,133 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

लेकिन असली सुर्खियां बटोरी हैं चांदी ने। बीते 24 घंटे में चांदी की कीमतों में 2,356 रुपए की जोरदार छलांग लगी और यह नई ऊंचाई 1,10,290 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी का ऑल-टाइम हाई 18 जून को 1,09,550 रुपए प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1.01% की तेजी के साथ 3,358 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.92% चढ़कर 38.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिका द्वारा कनाडा और ब्राज़ील पर नए व्यापार शुल्क लगाए जाने के बाद वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ा है, जिससे सोने में निवेश का रुझान फिर तेज हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोने का सपोर्ट लेवल 95,000 से 95,500 रुपए के बीच है और अगला प्रतिरोध स्तर 99,500 रुपए के करीब हो सकता है।

इस तेजी ने संकेत दे दिए हैं कि अगर वैश्विक अनिश्चितताएं बनी रहीं, तो निवेशकों की पहली पसंद एक बार फिर ‘सोना’ ही रहेगा, और चांदी भी रफ्तार बनाए रख सकती है।

GOLD, SILVER

सोने-चांदी की चमक से दमक रहा भारत, विदेशी मुद्रा भंडार 699.73 अरब डॉलर पर पहुँचा

LULA DA SILVA, BRAZIL, PRESIDENT

ब्राजील में उबाल: ट्रंप का ‘बोल्सोनारो इफेक्ट टैरिफ’ नहीं स्वीकारेगा राष्ट्रपति भवन, लूला ने दिया दो टूक जवाब