KAPIL SHARMA CAFE

कनाडा में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग, टीम ने जारी किया भावुक बयान

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। इस चौंकाने वाली वारदात के बाद अब कपिल शर्मा की टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

बयान में टीम ने कहा, “हमने इस कैफे की नींव लोगों को जोड़ने और उन्हें एक खूबसूरत माहौल में कॉफी का लुत्फ उठाने के मकसद से रखी थी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे इस शांतिपूर्ण सपने को हिंसा ने इस तरह नुकसान पहुंचाया। हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हार मानने वालों में से नहीं हैं।”

कपिल की टीम ने प्रशंसकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए यह भी कहा, “आपका समर्थन हमारे लिए ढाल की तरह है। इस मुश्किल वक्त में आपने जो दुआएं और संदेश भेजे, वो हमारे लिए बेहद मायने रखते हैं। हम आपके भरोसे के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।”

बयान के अंत में टीम ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा, “यह कैफे केवल एक व्यापारिक जगह नहीं, बल्कि भरोसे, प्यार और समुदाय की भावना का प्रतीक है। आइए, हम सभी मिलकर नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़े हों। जल्द ही हम दोबारा खुलेंगे, पहले से ज्यादा मजबूती और सकारात्मकता के साथ।”

गौरतलब है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए फायरिंग के वीडियो ने भारतीय समुदाय में चिंता पैदा कर दी है। खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कपिल शर्मा को भविष्य में और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

इस हमले के बाद ‘कैप्स कैफे’ फिर से सुर्खियों में है। कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ द्वारा शुरू किया गया यह कैफे हाल ही में खुला था और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। अब देखना होगा कि इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां क्या कदम उठाती हैं और कपिल शर्मा इस मुश्किल दौर से कैसे उबरते हैं।

SAWAAN, GOD

सावन 2025 का आगाज़: अबूझ मुहूर्त में शिव भक्ति का आरंभ, जानें पूजा का महत्व, विधि और व्रत की संपूर्ण जानकारी

PM, MODI

PM Modi कल देंगे 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, 47 शहरों में लगेगा रोजगार मेला