नई दिल्ली। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ‘ए’ महिला टीम की घोषणा कर दी है, जो 7 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मुकाबला शामिल है। अनुभवी ऑलराउंडर राधा यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि मिन्नू मणि को उपकप्तान बनाया गया है।
इस बहु-प्रारूप दौरे का मकसद युवा और उभरती प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देना है, ताकि वे भविष्य में सीनियर टीम की रीढ़ बन सकें।
🏏 दौरे का कार्यक्रम
- 7 से 11 अगस्त: तीन टी20 मुकाबले – मैकाय (Mackay)
- 14 से 18 अगस्त: तीन एकदिवसीय मैच – ब्रिसबेन (Norths Ground)
- 21 से 24 अगस्त: एक चार दिवसीय टेस्ट – एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन
🌟 इंडिया ‘ए’ टी20 टीम
- कप्तान: राधा यादव
- उपकप्तान: मिन्नू मणि
- शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु
🏏 वनडे व मल्टी-डे टीम
- कप्तान: राधा यादव
- उपकप्तान: मिन्नू मणि
- शैफाली वर्मा, तेजल हासाबनीस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गूजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु
इस दौरे को महिला क्रिकेट के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे न केवल प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलेगा बल्कि सीनियर टीम के लिए मजबूत बैकअप तैयार होगा।