मुंबई। घरेलू सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निवेशकों की खरीदारी और वैश्विक संकेतों के असर से सोना आज 760 से लेकर 830 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। वहीं, चांदी की चमक भी तेज हो गई है, जिसकी कीमत में आज 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल दर्ज की गई है।
तेजी के इस रुख के बीच 24 कैरेट सोना देशभर के कई शहरों में 99,000 से 99,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90,750 से 90,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच पहुंच गई है। चांदी की बात करें तो आज यह दिल्ली के सर्राफा बाजार में 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार करती नजर आई।
इन शहरों में सोने की कीमतें:
- दिल्ली: 24 कैरेट – ₹99,150/10 ग्राम | 22 कैरेट – ₹90,900/10 ग्राम
- मुंबई: 24 कैरेट – ₹99,000 | 22 कैरेट – ₹90,750
- अहमदाबाद: 24 कैरेट – ₹99,050 | 22 कैरेट – ₹90,800
- चेन्नई और कोलकाता: 24 कैरेट – ₹99,000 | 22 कैरेट – ₹90,750
- लखनऊ, जयपुर और पटना: 24 कैरेट – ₹99,150 | 22 कैरेट – ₹90,900
- बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर: 24 कैरेट – ₹99,000 | 22 कैरेट – ₹90,750
देशभर के सर्राफा बाजारों में बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भावों की मजबूती के चलते सोने-चांदी की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। निवेशकों के लिए यह एक बार फिर संकेत है कि पीली धातु की चमक फिलहाल फीकी पड़ने वाली नहीं है।
