BJP, JP NADDA

कोलकाता लॉ छात्रा गैंगरेप: बीजेपी की टीम ने नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, TMC सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कोलकाता में लॉ छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले ने बंगाल की सियासत में भूचाल ला दिया है। इस संवेदनशील घटना की जांच के लिए भाजपा द्वारा गठित चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

यह रिपोर्ट नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर सौंपी गई, जिसमें समिति ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस जांच दल में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व आईपीएस अधिकारी सत्यपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सांसद बिप्लब देब और राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा शामिल रहे।

जेपी नड्डा ने रिपोर्ट मिलने के बाद एक ट्वीट में लिखा, “कोलकाता में कानून की छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध की रिपोर्ट प्राप्त हुई। यह दस्तावेज़ बताता है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता चरम पर है और महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की चौंकाने वाली असंवेदनशीलता सामने आई है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लगातार वही पैटर्न दोहराया जा रहा है—संदेशखाली से लेकर आरजी कर अस्पताल और अब यह घटना—हर बार प्रशासन की चुप्पी, निष्क्रियता और आरोपियों को संरक्षण मिलता दिखाई देता है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले कोलकाता के एक लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की घटना सामने आई थी, जिसके बाद भाजपा ने तुरंत चार सदस्यीय समिति गठित कर मामले की जांच करवाई।

जेपी नड्डा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा था और दावा किया था कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

ARREST, JAIL

पश्चिम बंगाल में बड़ा खुलासा: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे दो गिरफ्तार, NGO की आड़ में चलता था खेल

KHARGE

‘मुरमा जी’ और ‘कोविड’ बोल फंसे खरगे, राष्ट्रपति मुर्मू और कोविंद को लेकर बयान पर बवाल, BJP ने बताया आदिवासी-विरोधी सोच