BOMB

इजराइल के पांच सैनिकों की बेत हनौन में दर्दनाक मौत, गाजा में बम धमाके से मचा कोहराम

गाजा पट्टी। उत्तरी गाजा के बेत हनौन इलाके में सोमवार रात एक जोरदार बम विस्फोट ने तबाही मचा दी। सड़क किनारे हुए इस धमाके में इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के पांच बहादुर जवान शहीद हो गए, जबकि 14 अन्य घायल हैं। यह हमला रात करीब 10 बजे हुआ, जिसने इलाके को दहशत में डाल दिया।

इस हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों में से चार अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स नेत्जाह येहुदा बटालियन से थे। मारे गए जवानों की पहचान स्टाफ सार्जेंट मीर शिमोन अमर (20), सार्जेंट मोशे निसिम फ्रेच (20), स्टाफ सार्जेंट नोआम अहरोन मुसगादियन (20), स्टाफ सार्जेंट मोशे शमूएल नोल और सार्जेंट प्रथम श्रेणी (सेवानिवृत्त) बेन्यामिन असुलिन (28) के रूप में हुई है। इनमें से तीन जवान यरुशलम, एक शेमेश और एक हाइफा से थे।

आईडीएफ ने हमले के लिए हमास के आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है। विस्फोट के तुरंत बाद जब घायलों को बाहर निकाला जा रहा था, तभी सेना पर गोलीबारी भी की गई। गंभीर रूप से घायल दो जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस हमले से कुछ समय पहले क्षेत्र में एक हवाई हमला भी किया गया था, जिससे तनाव और अधिक बढ़ गया।

इस घटना पर अमेरिका यात्रा पर गए इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए बेहद दुखद सुबह है। पूरा इजराइल इन बहादुर सैनिकों की शहादत पर शोकमग्न है। मैं शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।”

गाजा में जारी संघर्ष अब और भी विकराल होता जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं।

METRO INN DINO

बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ‘मेट्रो… इन दिनों’ का जादू, चौथे दिन की कमाई ने बढ़ाई मेकर्स की चिंता

KP SHARMA OLI, NEPAL, PM

श्रीराम जन्मस्थान पर फिर बोले पीएम ओली, कहा- “अयोध्या नहीं, नेपाल है असली जन्मभूमि”