नई दिल्ली। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर न सिर्फ सीरीज में जोरदार वापसी की, बल्कि एक ऐसा संदेश दिया जो लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर बीसीसीआई सचिव और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टीम इंडिया की सराहना करते हुए लिखा, “भारतीय क्रिकेट की गहराई और लचीलापन इस टेस्ट में बखूबी नजर आया। शुभमन गिल की 269 और 161 रनों की पारियां असाधारण थीं। आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर खुद को साबित किया। जडेजा और पंत का योगदान भी मैच के नतीजे में अहम रहा। अब लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट का बेसब्री से इंतजार है।”
गौरतलब है कि सीरीज का पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में भारत के सामने न सिर्फ पिछली हार का दबाव था, बल्कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी भी टीम के लिए एक चुनौती थी। लेकिन इन सब बाधाओं के बावजूद भारतीय टीम ने तीनों विभागों— बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग— में दमदार प्रदर्शन करते हुए मेज़बानों को घुटनों पर ला दिया।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रनों की पारी, जडेजा (89) और यशस्वी जायसवाल (87) के दम पर 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई, जहां सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 427/6 पर घोषित की, जिसमें गिल ने दूसरी बार भी शतक ठोकते हुए 161 रनों की शानदार पारी खेली।
इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला, लेकिन आकाश दीप की घातक गेंदबाज़ी (6 विकेट) के आगे इंग्लिश बल्लेबाज़ टिक नहीं सके और पूरी टीम 271 रन पर सिमट गई।
आकाश दीप ने कुल 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और इंग्लैंड की सरज़मीं पर एक टेस्ट में ऐसा कारनामा करने वाले चेतन शर्मा (1986) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए।
इस जीत ने भारत को न सिर्फ सीरीज में वापसी कराई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि टीम कितनी गहराई और आत्मविश्वास के साथ खेल रही है — और यही वजह है कि अब लॉर्ड्स टेस्ट का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों के लिए और भी रोमांचक हो गया है।