ग्रेनेडा। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस करते हुए दूसरे टेस्ट में 133 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। एक समय मामूली बढ़त के बावजूद जीत की उम्मीदें धुंधली लग रही थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाज़ी से कहानी ही बदल दी।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 221/7 से आगे खेलना शुरू किया और केवल 22 रन जोड़कर 243 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ ने शुरुआत में ही पैट कमिंस और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर कहर बरपाया, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ ने जोश हेज़लवुड को बोल्ड कर पारी समेटी। लेकिन 277 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं था—खासतौर पर जब सामने हों ऑस्ट्रेलिया के आग उगलते तेज़ गेंदबाज़।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत ही बुरे सपने की तरह रही। हेज़लवुड ने आठवीं गेंद पर जॉन कैंपबेल को एलबीडब्ल्यू कर पहला झटका दिया। स्टार्क ने कीसी कार्टर को कैच आउट कराया और कप्तान ब्रैथवेट को ब्यू वेबस्टर ने चलता किया। ब्रैंडन किंग ने आक्रामक शुरुआत करते हुए तीन चौके तो लगाए, लेकिन कमिंस की गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखर गईं। स्कोर 33 पर ही चार विकेट गिर चुके थे।
शाई होप और रोस्टन चेज़ ने बीच में थोड़ी देर टिककर संघर्ष किया, लेकिन हेज़लवुड ने होप को आउट कर यह साझेदारी भी तोड़ दी। चेज़ भी ज्यादा देर नहीं टिके और इसके साथ ही वेस्टइंडीज की हार तय हो गई।
अंत में शमार जोसेफ, अल्ज़ारी जोसेफ और जेडन सील्स ने कुछ छक्के लगाकर मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन वह हार की बड़ी दूरी को कम नहीं कर सके। नाथन लायन ने इन तीनों को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को महज 143 रन पर समेट दिया। पूरी टीम सिर्फ 35 ओवर में ढेर हो गई।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 286 (एलेक्स कैरी 63; अल्ज़ारी जोसेफ 4/61) और 243 (स्टीव स्मिथ 71; शमार जोसेफ 4/66)
वेस्टइंडीज: 253 (ब्रैंडन किंग 75; नाथन लायन 3/75) और 143 (रोस्टन चेज़ 34; मिशेल स्टार्क 3/24)
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 133 रन से जीतकर सीरीज़ पर कब्जा जमाया।