GOLD, SILVER

सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए आज के ताज़ा रेट

मुंबई। सर्राफा बाजार से आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। आज देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जहां पीली धातु यानी सोना 500 से 540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है, वहीं चांदी में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट देखने को मिली है।

सोने की गिरती कीमतों के चलते आज अधिकतर शहरों में 24 कैरेट सोना 98,250 रुपये से 98,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतें 90,100 रुपये से लेकर 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं। चांदी की बात करें तो यह आज दिल्ली के बाजार में 1,09,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 98,440 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। मुंबई, जो देश की आर्थिक राजधानी है, वहां सोने के रेट कुछ कम हैं—24 कैरेट सोना 98,290 और 22 कैरेट सोना 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 98,340 और 22 कैरेट सोना 90,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में 24 कैरेट सोना 98,290 और 22 कैरेट सोना 90,100 रुपये पर पहुंच चुका है, जबकि कोलकाता में भी यही रेट कायम हैं।

उत्तर भारत के लखनऊ और जयपुर में भी आज सोने की कीमतें दिल्ली के बराबर हैं। दोनों शहरों में 24 कैरेट सोना 98,440 और 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। पटना में कीमत थोड़ी कम है—24 कैरेट के लिए 98,340 और 22 कैरेट के लिए 90,150 रुपये प्रति 10 ग्राम।

दक्षिण भारत और पूर्वी राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा की राजधानियों—बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर—में आज 24 कैरेट सोना 98,290 और 22 कैरेट सोना 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग में उतार-चढ़ाव के चलते कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल, यह गिरावट उन खरीदारों के लिए सुनहरा मौका हो सकती है जो लंबे समय से कीमतों में राहत का इंतजार कर रहे थे।

BSE, NSE, MARKET

MARKET UPDATE: उतार-चढ़ाव भरे शुरुआती सत्र में बाजार दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट

MARKET, BUSINESS, SERVICE SECTOR

2035 तक भारतीय कंपनियों की अर्थव्यवस्था में भागीदारी पहुंचेगी 9.82 ट्रिलियन डॉलर तक: PwC रिपोर्ट का दावा