NEERAJ CHOPRA

Golden Throw! ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने अपने नाम पर शुरू हुआ ‘एनसी क्लासिक 2025’ शानदार अंदाज में जीता

बेंगलुरु। भारत के स्टार एथलीट और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो जैवलिन थ्रो की दुनिया में बेजोड़ हैं। ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ — इस भव्य टूर्नामेंट का पहला संस्करण न सिर्फ उनके नाम से शुरू हुआ, बल्कि इसका खिताब भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित मुकाबले में नीरज ने 86.18 मीटर की शानदार थ्रो के साथ जीत दर्ज की और 11 अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया।

नीरज की इस गोल्ड लेवल विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुकाबले में केन्या के अनुभवी थ्रोअर जूलियस येगो ने 84.51 मीटर की सीजन की बेस्ट थ्रो के साथ दूसरा स्थान पाया, वहीं श्रीलंका के रुमेश पथिरगे 84.34 मीटर की थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

हालांकि नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा, लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में 82.99 मीटर के साथ लय पकड़ ली। फिर तीसरे प्रयास में उन्होंने 86.18 मीटर की विजयी थ्रो फेंकी, जिसने उन्हें टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंचा दिया। इसके बाद पांचवें और छठे प्रयास में भी उन्होंने 84.07 और 82.22 मीटर के थ्रो किए, जबकि चौथा प्रयास फाउल रहा।

मैच के बाद अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए नीरज ने कहा, “यह मेरे लिए एक बेहद खास दिन है। मेरा परिवार यहां मौजूद है और मैं अपने नाम पर हुए टूर्नामेंट का पहला विजेता बन सका। मौसम चुनौतीपूर्ण था, हवा विपरीत दिशा में चल रही थी, जिससे थ्रो की दूरी पर असर पड़ा। लेकिन इस आयोजन में भाग लेना एक नया अनुभव था। हम आने वाले वर्षों में और भी प्रतियोगिताएं जोड़ने की योजना बना रहे हैं।”

‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ को नीरज ने JSW स्पोर्ट्स के सहयोग से आयोजित किया, जिसे वर्ल्ड एथलेटिक्स और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की मान्यता प्राप्त है। यह भारत में आयोजित पहला जैवलिन थ्रो गोल्ड लेवल टूर्नामेंट है, जिसमें कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

नीरज की इस ऐतिहासिक जीत ने भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक नई मिसाल कायम की है और आने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले यह प्रदर्शन उनके जबरदस्त फॉर्म का संकेत देता है।

MLC 2025: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी पारी और मिल्ने की ‘पंच’ से टेक्सास सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत

MUZAFFARNAGAR BLAST TRAGEDY: वीर बालाजी पेपर मिल में भीषण धमाका, शिफ्ट इंचार्ज की मौत, 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल