SHUBMAN GILL

एजबेस्टन टेस्ट में भारत का दबदबा: गिल का ऐतिहासिक शतक और सिराज-आकाशदीप की कहर बरपाती गेंदबाज़ी से जीत करीब

बर्मिंघम। एजबेस्टन टेस्ट का चौथा दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। शुभमन गिल की ऐतिहासिक शतकीय पारी और सिराज-आकाशदीप की धारदार गेंदबाज़ी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत अब जीत की दहलीज़ पर खड़ा है, जबकि इंग्लैंड की मुश्किलें लगातार गहराती जा रही हैं।

शुभमन गिल ने दूसरी पारी में तूफानी अंदाज़ में 161 रन जड़े, जिसमें उन्होंने महज़ 162 गेंदों में 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। खास बात यह रही कि गिल ने पहली पारी में भी 269 रनों की मैराथन पारी खेली थी। इस तरह वह एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ सुनील गावस्कर के नाम थी।

भारत ने चौथे दिन की शुरुआत 64/1 के स्कोर से की। करुण नायर (26) फिर से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। केएल राहुल ने 55 रनों की संयमित पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने तेज़-तर्रार अंदाज़ में 58 गेंदों पर 65 रन ठोके। अंत में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन बनाकर भारत की पारी को मजबूती दी। भारत ने 427/6 पर पारी घोषित करते हुए इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया।

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली (9) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आकाशदीप ने पहले बेन डकेट (25) को अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया और फिर जो रूट (6) की गिल्लियां बिखेरकर स्टेडियम में सनाटा फैला दिया।

स्टंप्स तक ओली पोप (24*) और हैरी ब्रूक (15*) क्रीज पर डटे रहे, लेकिन इंग्लैंड अब भी लक्ष्य से 536 रन दूर है और भारत जीत के बेहद करीब नज़र आ रहा है। अगर सबकुछ ऐसे ही चलता रहा, तो एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है।

VAIBHAV SURYANVANSHI

रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी का अगला मिशन: दोहरा शतक जड़ना

MLC 2025: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी पारी और मिल्ने की ‘पंच’ से टेक्सास सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत