लंदन। महिला टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोमांच ने अंतिम गेंद पर आकर दम लिया, जहां इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की और भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर ब्रेक लगा दिया। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने पांच मैचों की सीरीज में अपना खाता खोला।
172 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। स्मृति मंधाना (56 रन, 49 गेंद) और शेफाली वर्मा (47 रन, 25 गेंद) की जोड़ी ने धमाकेदार अर्धशतकीय साझेदारी की और जीत की मजबूत नींव रखी। लेकिन जैसे ही शेफाली को सोफी एक्लेस्टोन ने आउट किया, भारत की रफ्तार धीमी होने लगी।
तीसरे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स (20 रन) ने उम्मीद बंधाई, लेकिन लॉरेन फाइलर ने उन्हें और फिर मंधाना को पवेलियन भेजकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद इंग्लैंड की गेंदबाज़ी ने दबाव बनाते हुए भारत को आखिरी ओवर तक जीत से दूर रखा।
मैच का निर्णायक क्षण वह था जब भारत को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे, और कप्तान हरमनप्रीत कौर (23 रन) स्ट्राइक पर थीं। लेकिन वह जरूरी छक्का नहीं जड़ सकीं और इंग्लैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकली (75 रन) और डैनी वायट-हॉज (66 रन) ने धुआंधार अंदाज़ में 137 रन की ओपनिंग साझेदारी की। लेकिन इसके बाद भारत की गेंदबाज़ों ने जबरदस्त वापसी की।
दीप्ति शर्मा (3/27) और अरूंधति रेड्डी (3/32) ने मिडिल और लोअर ऑर्डर की कमर तोड़ दी, जिससे इंग्लैंड ने 31 रन में अपने 8 विकेट गंवा दिए।
हालांकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड रहा है कि वह 170+ स्कोर बनाने के बाद आज तक कोई टी20 मैच नहीं हारी, और इस मैच में भी उसने यह रिकॉर्ड बरकरार रखा। अब यह सीरीज और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है, क्योंकि दोनों टीमें अगले मैच में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी।