ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में कुदरत का कहर टूटा है। मूसलाधार बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ ने अब तक कम से कम 13 लोगों की जान ले ली है, जबकि ग्वाडालूप नदी के किनारे समर कैंप में गए 20 से ज्यादा बच्चे लापता हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
750 बच्चों वाले समर कैंप में मची अफरा-तफरी
लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हादसा एक प्राइवेट क्रिश्चियन समर कैंप ‘मिस्टिक’ में हुआ, जहां करीब 750 बच्चे मौजूद थे। इनमें से 23 बच्चे अब भी लापता हैं। राहत कार्यों में तेजी लाते हुए 14 हेलीकॉप्टर, 12 ड्रोन और 500 से ज्यादा बचावकर्मी लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।
गहराया संकट, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लेइथा ने कहा कि अब तक 13 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, केरविले सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने बताया कि कई लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश लगातार जारी है।
रातोंरात खतरे की लहर, नदी ने बदला रौद्र रूप
नेशनल वेदर सर्विस ने शुक्रवार सुबह 4 बजे (स्थानीय समयानुसार) फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की थी। साथ ही नदी किनारे बसे लोगों और समर कैंप में मौजूद लोगों के मोबाइल पर आपातकालीन अलर्ट भेजे गए थे। चेतावनी दी गई कि ग्वाडालूप नदी में पानी की एक और लहर आने वाली है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
नदी का जलस्तर 30 फीट के पार
ग्वाडालूप नदी का जलस्तर रातोंरात 7.5 फीट से बढ़कर करीब 30 फीट तक पहुंच गया है और अनुमान है कि यह शुक्रवार दोपहर तक स्प्रिंग ब्रांच में 34 फीट तक जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की रफ्तार से कारें, कैंपर और मोबाइल घर बहते नजर आ रहे हैं।
राज्य की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि राज्य सरकार बाढ़ से निपटने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता हर हाल में लोगों की जान बचाना है।”
बता दें कि फिलहाल सेंट्रल टेक्सास में पांच लाख से ज्यादा लोग फ्लैश फ्लड चेतावनी की जद में हैं और हालात पर नजर रखने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।