घाना ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जेपी नड्डा बोले – भारत-घाना संबंधों की मजबूती का प्रतीक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ प्रदान किया है। इस गौरवपूर्ण सम्मान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बधाई दी और इसे भारत और घाना के बीच बढ़ती मित्रता और सहयोग का प्रतीक बताया।

यह सम्मान पीएम मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व, शांति, सहयोग और सतत विकास के लिए किए गए योगदान के मद्देनज़र दिया गया है। नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का प्रमाण है। उनके प्रयासों ने दुनिया भर में भारत की भूमिका को मजबूती दी है।”

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि यह सम्मान भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ता है और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाता है।

सम्मान समारोह पीएम मोदी की घाना यात्रा के दौरान आयोजित किया गया, जहां घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो ने उन्हें यह पुरस्कार सौंपा। इस अवसर पर दोनों देशों के नेताओं ने व्यापार, शिक्षा और तकनीकी सहयोग को और गहरा करने पर बातचीत की।

गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री मोदी को मिला 24वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। इससे पहले उन्हें रूस, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, डोमिनिका समेत कई देशों से शीर्ष नागरिक सम्मान मिल चुके हैं। यह साबित करता है कि मोदी का नेतृत्व सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भी उन्हें एक प्रभावशाली नेता के तौर पर स्वीकार किया गया है।

स्काईडाइविंग का रोमांच बना हादसे की वजह, न्यू जर्सी में विमान क्रैश, 15 घायल

रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की उम्मीदें जगीं, तीसरे दौर पर नजरें टिकीं