SHEFALI JARIWALA

शेफाली जरीवाला की मौत का चौंकाने वाला खुलासा — पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी-एजिंग इंजेक्शन को बताया कारण

मुंबई। ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने न सिर्फ उनके चाहने वालों को झकझोर दिया, बल्कि पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी स्तब्ध कर दिया है। शुरू में मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट मानी जा रही थी, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली की जान रक्तचाप में आई अचानक गिरावट के कारण गई — और इसकी वजह बना एंटी-एजिंग इंजेक्शन।

खाली पेट लिया गया इंजेक्शन बना जानलेवा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 27 जून को शेफाली के घर एक धार्मिक पूजा रखी गई थी, जिसके चलते उन्होंने दिनभर व्रत रखा था। इसी दौरान उन्होंने एक एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया। डॉक्टर्स और फॉरेंसिक टीम को शक है कि खाली पेट लिया गया यह इंजेक्शन उनके लिए घातक साबित हुआ। इससे उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिरा और उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया।

बताया जा रहा है कि शेफाली पिछले 8 वर्षों से एंटी-एजिंग दवाओं और इंजेक्शनों का इस्तेमाल कर रही थीं। हालांकि, इस बार जो परिस्थिति बनी, उसने उनकी जान ले ली।

डिनर के वक्त बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचते ही मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आए विवरण के मुताबिक, रात को डिनर के समय शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उनके पति पराग त्यागी ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर सामने आते ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने की 10 लोगों से पूछताछ

इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने अब तक करीब 10 लोगों से पूछताछ की है। इनमें उनके पति पराग, माता-पिता और घरेलू स्टाफ शामिल हैं। जांच अधिकारी एंटी-एजिंग दवाओं की प्रकृति और सेवन के तरीकों की भी गहन जांच कर रहे हैं।

खूबसूरती की कीमत जिंदगी से चुकाई?

शेफाली जरीवाला की मौत ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—क्या आज की दिखावटी दुनिया में एंटी-एजिंग ट्रेंड्स और सौंदर्य के पीछे की दौड़ जानलेवा होती जा रही है? पुलिस और मेडिकल टीम फिलहाल इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि शेफाली को ये दवाएं कौन देता था और क्या उन्हें पहले किसी तरह की चेतावनी दी गई थी।

शेफाली भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यह अनहोनी मौत सौंदर्य के नाम पर हो रही लापरवाहियों को लेकर एक गंभीर चेतावनी बनकर उभरी है।

ARMY

LOC पर एक और बड़ी कामयाबी: सेना ने नाकाम की जैश की साजिश, दो आतंकी ढेर, गाइड गिरफ्तार

GLOBAL MARKET

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में दिखी रौनक