जम्मू। भारतीय सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अपने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुंछ-राजौरी सेक्टर के केरी इलाके में एलओसी पर हुई इस कार्रवाई में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एक स्थानीय गाइड को धर दबोचा गया है।
सेना ने रविवार को जारी बयान में बताया कि 29 जून को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर नियंत्रण रेखा के पास कड़ी निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान केरी सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियों का पता चला, जहां आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ की कोशिश की। सैनिकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
सेना के अनुसार, मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हुए थे और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है। साथ ही, जिस स्थानीय गाइड ने इन आतंकियों की मदद की थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
बयान में यह भी कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस इलाके में पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी। इस अभियान के बाद नियंत्रण रेखा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है, साथ ही अतिरिक्त सैन्य संसाधनों की तैनाती भी की गई है।
फिलहाल पुंछ और राजौरी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सेना की इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि किसी भी आतंकी साजिश को भारतीय सुरक्षा बलों के सामने कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
Ask ChatGPT