पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर, ऑक्सीजन थेरेपी जारी

वेटिकन सिटी। पिछले महीने से अस्वस्थ पोप फ्रांसिस की स्थिति स्थिर बनी हुई है। 88 वर्षीय पोप का बीते तीन हफ्तों से रोम के जेमेली अस्पताल में इलाज चल रहा है। डबल निमोनिया (गंभीर श्वसन संक्रमण) से जूझ रहे पोप ने रात अच्छी नींद ली। होली सी प्रेस कार्यालय ने गुरुवार सुबह जानकारी दी कि वह फिलहाल आराम कर रहे हैं।

ऑक्सीजन सपोर्ट और स्वास्थ्य अपडेट

वेटिकन न्यूज के अनुसार, बुधवार शाम जारी बयान में कहा गया कि पोप की हालत स्थिर है। उन्होंने रात को नॉन-इनवेसिव मैकेनिकल मास्क पहनकर सोया और दिन में नाक की नली के जरिए ऑक्सीजन दी गई। दिनभर उन्होंने अपनी आराम कुर्सी पर समय बिताया और अस्पताल के 10वीं मंजिल पर स्थित अपने निजी अपार्टमेंट में पवित्र राख के आशीर्वाद के अनुष्ठान में भाग लिया।

पोप ने सुबह गाजा के होली फैमिली चर्च के पैरिश पादरी फादर गेब्रियल रोमनेली से फोन पर बात की और दोपहर में कुछ समय तक काम भी किया। गौरतलब है कि पोप को पहले से ही फेफड़ों की गंभीर बीमारी है। युवावस्था में उनके एक फेफड़े का कुछ हिस्सा निकाल दिया गया था। तीन दिन पहले उन्हें दो बार सांस लेने में गंभीर तकलीफ हुई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। उनके उपचार में फिजियोथेरेपी को भी शामिल किया गया है।

धार्मिक उत्सव की तैयारियां जारी

इस बीच, होली सी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि लेंट के पहले रविवार (09 मार्च) को सेंट पीटर बेसिलिका में युकैरिस्टिक उत्सव का आयोजन होगा। इसकी अध्यक्षता कार्डिनल माइकल कजर्नी करेंगे, जो पोप फ्रांसिस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गौरतलब है कि लेंट ईसाई परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान तक की 40 दिवसीय पवित्र अवधि होती है। इस दौरान रूढ़िवादी ईसाई, कैथोलिक और कुछ प्रोटेस्टेंट उपवास, प्रार्थना और प्रभु के साथ आत्मिक जुड़ाव के जरिए पवित्र सप्ताह की तैयारी करते हैं।

यूक्रेन में रूस का मिसाइल हमला, चार की मौत, 30 से अधिक घायल

नेपाल को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से हटाने के प्रयास तेज