RSS की बड़ी रणनीतिक बैठक दिल्ली में 4 जुलाई से, शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर होगा मंथन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बहुप्रतीक्षित प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली स्थित केशवकुंज संघ कार्यालय में आयोजित होने जा रही है। यह बैठक सिर्फ एक नियमित वार्षिक समीक्षा नहीं, बल्कि संघ के आगामी शताब्दी वर्ष की महायोजना का खाका तय करने का मंच भी बनेगी।

तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में देशभर से संघ के 11 क्षेत्र प्रचारक, 46 प्रांत प्रचारक और उनके सह प्रचारक हिस्सा लेंगे। साथ ही, संघ से प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी इसमें भाग लेंगे। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि यह बैठक संघ की तीन प्रमुख राष्ट्रीय बैठकों में से एक है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय कार्य विभागों के प्रमुख व कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मार्च 2025 में हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद अप्रैल से जून तक संपन्न हुए प्रशिक्षण वर्गों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, 2025-26 के लिए सरसंघचालक के प्रवास कार्यक्रम और संघ के शताब्दी वर्ष के क्रियान्वयन की विस्तृत रणनीति पर भी चर्चा होगी।

गौरतलब है कि संघ अपना शताब्दी वर्ष विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक मनाएगा। ऐसे में यह बैठक न केवल अब तक के कार्यों की समीक्षा करेगी, बल्कि भावी लक्ष्यों की नींव भी रखेगी। संघ की यह बैठक संगठन के अगले ऐतिहासिक पड़ाव की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: विस्फोटकों के साथ पांच नक्सली धराए

कोलकाता में ISIS से जुड़ाव के शक में तीन युवक गिरफ्तार, दिल्ली ले जाकर हो रही गहन पूछताछ